क्रिसमस गैदरिंग हंसी-खुशी और खुशियां बांटने का पर्व : उपायुक्त कंचन सिंह

बानो: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बानो में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह, अतिथि फादर विजय, डॉ. मोहित सवैया तथा संस्थान के निदेशक डॉ. प्रह्लाद मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने क्रिसमस को प्रेम, सेवा और शांति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र बानो में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग का संचालन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।विशिष्ट अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि क्रिसमस हंसी-खुशी और खुशियां बांटने का पर्व है। उन्होंने छात्राओं से जीवन में अनुशासन अपनाने, लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने, नशे से दूर रहने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।अतिथि फादर विजय ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और सौहार्द का त्योहार है, जो हमें दया, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वहीं डॉ. मोहित सवैया ने जीसस के प्रेम और करुणा को जीवन में अपनाने, नशे से दूर रहने तथा एक-दूसरे का सम्मान करने का संदेश दिया।संस्थान के निदेशक डॉ. प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और करुणा का संदेश देता है, जो जीवन में खुशियों का रंग भरता है।

उन्होंने सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन जीएनएम की छात्रा अलका एवं एएनएम की छात्रा मनीषा ने किया।मौके पर एनडीसी समीर रैनियार खलखो, बीडीओ बानो नईमुद्दीन अंसारी, संस्थान की सचिव निभा मिश्रा, बिल्लू अग्रवाल, सुलेमान जोजो, समन्वयक रविकांत मिश्रा, जीएनएम प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम प्राचार्या निशि डुंगडुंग, एकेडमिक इंचार्ज अल्बिना टोपनो इसके अलावा कविता कुमारी ,रिचा हेंब्रम, अमृता लवली, वंदना धनवार, आईवी सुप्रभा, खुशबू कुमारी, सरिता कैथा, लीलावती साहू, माटिल्डा, प्रिया, रवि वर्मा सहित संस्थान की सभी नर्सिंग छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का मंच संचालन जी.एन.एम की छात्रा अलका तथा ए.एन.एम. छात्रा मनीषा ने किया। मौके पर एएनएम तथा जीएनएम की सभी छात्राएं मौजूद रही।