जलडेगा :प्रखंड अंतर्गत लोमबोई बंडिसिमार में बिजली बिल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि से ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिल से निजात दिलाने का आग्रह किया। बैठक में बोंडोजरा, बंडिसिमर, कहुपानी, कठल्टोली, कुसुमतोली, जोजोटोली, हाशुरपनी गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में गांव के ग्रामीणों ने बिजली से संबंधित अपनी समस्याओं को बताया और कहा कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2019 तक खराब था, लेकिन फिर भी बिजली विभाग ने 2017 से लेकर 2022 तक का बिल ग्रामीणों को भेज दिया। जिसमे 3000 रुपए से लेकर अधिकतम 17000 रुपए बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण बिल देखकर काफी चिंतित है समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करे क्या नहीं, बहुतों ने तो बैल बकरी, मुर्गी बेचकर, खेत को बंधक रखकर कुछ बिल भुगतान कर दिया है, ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को कहा कि हमलोग बहुत गरीब है इसलिए हमलोग का फर्जी बिल को माफ़ करवा दीजिए, हमलोग वास्तविक बिल का भुगतान करेंगे लेकिन विभाग के द्वारा इतना अधिक बिल दिए जाने से हमलोग बहुत चिंतित और भयभीत है अगर नहीं माफ़ हुआ तो हमलोग अपना खेत बेचेंगे,और दिल्ली पंजाब गुजरात पैसा की जुगाड में पलायन करेंगे।वहीं किसी किसी परिवार को आज तक2019 से लेकर 2022 तक बिल भुगतान हेतु बिल निकालकर नहीं दिया जा रहा है इससे भी ग्रामीण चिंतित है,वहीं दूसरी ओर हाशुरपानी गांव में आजादी के 70 वर्षों बीतने के बावजूद भी बिजली की आपूर्ति अब तक नहीं हुई एक पोल तक गांव में नहीं गढ़ी गई है ।ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को ये भी बताया कि जो परिवार एक बल्ब जलाता है उसका भी वही बिल और जो परिवार3, 4 बल्ब जलाता है उसका भी वही बिल बराबर आता है, 2019 से लेकर 2021 तक गांव में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हुई है महीना में मुश्किल से 14,15 दिन ही रहती थी, कभी रात को थोड़ी देर तो दिन में थोड़ी देर तक ,इसी तरह महीना बित जाता था,बिजली अनियमित रूप से रहती थी।और बिजली बिल आ गया पूरे महीने पूरे साल का। ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि से आग्रह किया कि गांव की समस्या को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उपायुक्त महोदया सिमडेगा, विद्युत प्रमंडल सिमडेगा के समक्ष पहुंचा कर बिल माफ़ करवाने का आग्रह किया है।
