सिमडेगा-सामटोली गढ़ा टोली में शनिवार को झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के तत्वाधान में जिला स्तरीय ग्राम सभा की बैठक जिलाध्यक्ष श्रीमति सुबरदानी लुगुन की अध्यक्षता में किया गया।बैठक श्रीमति लुगुन ने कहा कि जिला स्तर से हमें प्रखंड स्तर तक कमिटी पुनर्गठन करना होगा।जिससे कि हमारे लोग अपने अधिकारों से वंचित न हों चूँकि अभी भी ग्राम सभा को दरकिनार करते हुए मनमानी तरीके से सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं को किया जा रहा है।इस लिए ग्राम सभा को पुनर्गठन करते हुए शशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा।बैठक में चर्चा किया गया कि अब ग्राम सभा के लोगों का अधिकार पर हनन न हो इसके लिए पंचायत स्तर तक का कमिटी का पुनर्गठन किया जाएगा।बैठक में समर्पण सुरिन, बिरबल बड़ाईक, अनूप लकड़ा, तेलेस्फोर तोपनो,अमृत डांग, खुशीराम कुमार, सिप्रियन समद, सुधीर कंडुलना, क्लेमेंट तिग्गा, सुनिल जोजो, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, बिपिन किड़ो, एरिक केरकेट्टा, सीरियाकुस तोप्पो, प्रिशिला डुंगडुंग,सुशान्त कुल्लू जॉनसन कुल्लू।धन्यवाद ज्ञापन अनूप लकड़ा ने किया।

