बंदुआ गांव में दो महीने बाद लौटी बिजली की रोशनी, मुख्तार आलम ने किया नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

डुमरी : प्रखंड के बंदुआ गांव के ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन खुशियां लेकर आया। पिछले दो महीनों से अंधेरे में डूबे इस गांव में आखिरकार बिजली बहाल हो गई है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मुख्तार आलम की पहल पर गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उन्होंने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।बंदुआ गांव में पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप थी। बिजली न होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और खेती से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही थी। ग्रामीण लगातार विभाग से गुहार लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था।समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस के एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नारायण रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्तार आलम से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री आलम ने तत्काल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से संपर्क किया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके कड़े रुख और सक्रियता के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के लिए नया ट्रांसफार्मर आवंटित किया।नए ट्रांसफार्मर के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्तार आलम का पारंपरिक तरीके से और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बिजली वापस आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर प्रवीण तिर्की, क्रिस्टोफर कुजूर, कोमल मिंज, विजय कुजूर, अमृत किंडो, राजेश टोप्पो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिमडेगा में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान खरीद शुरू

 किसानों को मिलेगा ₹2450 प्रति क्विंटल एमएसपी

सिमडेगा : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान खरीद की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से शुरू कर दी गई है। जिले में धान खरीद का विधिवत शुभारंभ बानो प्रखंड के सिम्हातु लैम्पस में विधायक तोरपा सुदिप गुड़िया एवं उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग माता-पिताओं के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।वहीं ठेठईटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा लैम्पस में सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, मेरोमडेगा मुखिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से धान खरीद का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा अन्य लैम्पसों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खरीद प्रक्रिया शुरू की गई।इस अवसर पर उपायुक्त कंचन सिंह ने धान खरीद व्यवस्था को सुचारू एवं पारदर्शी बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों और लैम्पस प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा पूरी प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए।राज्य सरकार द्वारा धान क्रय हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान विक्रय के 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। जिले में कुल 16 चयनित लैम्पसों के माध्यम से धान खरीद की जानी है, जिसमें प्रथम दिन 12 लैम्पसों में खरीद प्रारंभ की गई। इनमें सिमडेगा प्रखंड के अरानी, ठेठईटांगर के मेरोमडेगा एवं पाईकपारा, कुरडेग के कुरडेग, चड़रीमुण्डा एवं डुमरडीह, पाकरटांड़ के क्रूशकेला, कोलेबिरा के रसिया, बानो के सिम्हातु एवं गेनमेर तथा जलडेगा के टिनगिना एवं परबा लैम्पस शामिल हैं।डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ई-उपार्जन मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया गया है, जिसे ई-उपार्जन पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से किसान स्वयं पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी क्रय केंद्रों पर 4G सक्षम ई-पॉस मशीनों से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की व्यवस्था की गई है।जो किसान अब तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे ई-उपार्जन पोर्टल या नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अपने नजदीकी लैम्पस में ही धान बेचें और बिचौलियों के झांसे में आकर कम दाम पर धान न बेचें। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान टोल फ्री हेल्पलाइन 1967 या 18002125512 पर संपर्क कर सकते हैं।

एसआईआर के पीछे एनआरसी एजेंडा, घुसपैठियों की संख्या सार्वजनिक करे चुनाव आयोग : कैलाश यादव

रांची:झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि देशभर में एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर केंद्र सरकार एनआरसी लागू करने का प्रयास कर रही है। यादव के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग मोदी सरकार और आरएसएस के एजेंडे के तहत काम कर रहा है, जिससे गैर–भाजपा वोटरों को लक्षित कर बड़ी संख्या में नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने कहा कि विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी लागू करने की कोशिश हुई थी, लेकिन भारी विरोध के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। उनका आरोप है कि अब एसआईआर के बहाने मिशनरी व मुस्लिम समाज को घुसपैठिया बताकर राजनीतिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसके निर्णयों से यह स्पष्ट है कि वह केंद्र सरकार के राजनीतिक हितों के अनुरूप कार्य कर रहा है। राजद प्रवक्ता ने यह भी मांग की कि एसआईआर कराने वाले अधिकारी व चुनाव आयोग यह स्पष्ट करें कि अब तक कितने घुसपैठिए मिले हैं और उनकी संख्या सार्वजनिक की जाए।कैलाश यादव ने दावा किया कि हाल ही में बिहार में एसआईआर के दौरान करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में यादव, मुस्लिम, आदिवासी और खेतिहर मजदूर शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पलायन व विस्थापन आम वास्तविकता है, जिसे नजरअंदाज कर राजनीतिक लाभ के लिए नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व भाजपा नेताओं पर देश में घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में देश में घुसपैठ होने पर जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है, क्योंकि बॉर्डर सुरक्षा गृह मंत्रालय के अधीन है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर गैर–भाजपा वोटरों की पहचान कर मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। इसका उदाहरण बिहार विधानसभा चुनाव है, जहां सबसे अधिक वोट प्रतिशत राजद के होते हुए भी, कथित सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

बजरंग दल की साहसिक यात्रा गुमला नगर में बाइक रैली और दुकान बंदी का आह्वान

गुमला:– गुमला नगर में बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा के संदर्भ में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मां दूधेश्वरी धाम से शुरू होकर गुमला के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होते हुए हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री कृष्णा’, और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए गुमला नगर को गुंजायमान किया।बाइक रैली के दौरान, बजरंग दल ने सभी हिंदुओं से अपील की कि 5 जनवरी को अपनी दुकानों को बंद रखें और इस साहसिक यात्रा में शामिल हों। इस दिन गुमला के सभी दुकानदारों ने इस आह्वान का समर्थन किया है, और यह सुनिश्चित किया है कि सभी दुकानें बंद रहेंगी।5 जनवरी को होने वाली इस साहसिक यात्रा का कार्यक्रम लिप्टिस बगीचा लक्ष्मण नगर से शुरू होगा और हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में महा भंडारा एवं मंचीय कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग दल प्रांत के संयोजक श्री रंगनाथ महतो जी होंगे।इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी होगी, जिनमें अजय सिंह राणा, मनीष बाबू, मुकेश सिंह, संतोष यादव, रविंद्र सिंह, और अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।बजरंग दल की ओर से यह रैली और कार्यक्रम गुमला की हिंदू एकता और साहस को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में कांग्रेसियों ने मरीज के बीच किया फल वितरण

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया फल वितरण

घाघरा:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर घाघरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र घाघरा के सभी वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण किया । सबसे पहले कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया । साथ ही उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । वहीं प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तथा स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को गांधी और शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । मौके पर जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, रमेश जायसवाल, दिलबहार अंसारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

बसिया में कांग्रेस कमेटी की बैठक कर सिसई विधानसभा के उम्मीदवारों का किया गया चयन

बसिया:– झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी विधानसभा से उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था जिसमे बहुत जगहों से बहुत लंबी लिस्ट है उन सूची को प्रखण्ड स्तर से स्क्रीनिंग कर पांच नामो पर सहमति बनाकर सूची की मांग किया गया है सिसई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी छः लोगों ने किया है शनिवार को काग्रेस कमिटी की आंतरिक बैठक बसिया पंचायत के पीछे आदिवासी कला संस्कृति भवन प्रांगण में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बिकास साहू ने किया और बैठक को संबोधन करते हुए कहा की आज विधानसभा क्षेत्र में दस साल से कांग्रेस का विधायक नही है गठबंधन के विधायक रहते हुए भी क्षेत्र का बिकास नही हुआ है लोग कांग्रेस की ओर आशा से देख रहे हैं कांग्रेस कमिटी भी अपने स्तर से सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रहा है इसी लिए बैठक संभावित उम्मीदवार के चयन हेतु किया गया था जिसमे कुल पांच दावेदारों का नाम क्रमश चयन करना था जिसमे बसिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक विजय ठाकुर ने सभी कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पड़कर सुनाए और पदाधिकारियों से एक एक कर रायशुमारी किया गया जिसमे जो पांच नाम का सुझाव दिया गया है उसे आलाकमान के पास सूची सौंपी जाएगी ।
सिसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतु सबसे प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन बरवा,वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक,आदिवासी कांग्रेस से लोहारा उरांव और युवा कांग्रेस से फ्लोरा केरकेट्टा ने अपना आवेदन सौंपा है।कांग्रेस से अपनी दावेदारी और गठबंधन के तहत सिसई सीट पर मजबूती से दावा किया है और अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दिया है आगामी 27सितंबर को छह पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कुम्हारी में आयोजित किया गया है 30सितंबर को तीन पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला दलमदी में आयोजित किया गया है और 3अक्तूबर को छः पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कोनबीर एनएचपीसी मैदान में आयोजित किया गया है।बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश कांग्रेस सचिव रोशन बरवा,जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक, पपू होता,आजाद अंसारी,मुंतजिर खान, जगदेव नायक,घुरान साहू,सहदेव राम,डेविड बरवा,अजय साहू,मुमताज खान जसिंता बारला, पीटर मिंज,मरियम मिंज,तारा उरांव,ओरियानी बड़ा,सरोजनी उरांव,कृपा कुल्लू,इस्लीसाबा डुंगडुंग, निरोज टेटे,गौरीशंकर चौधरी,फुलेश्वर सिंह,मंगलदेव उराव, चामा राम,रामरतन भगत,प्रेमप्रकाश उरांव,प्रेमप्रकाश सुरीन,ज्ञानप्रकाश , उदित टोप्पो बैबूल अंसारी ,मुमताज खान, तानीस टोप्पो,प्रमोद देवघरियाआदि शामिल थे।

महिला की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव कुमार भगत

तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला की हो गई थी।

घाघरा:– तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला के मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। वही परिजनों से मिलने ईचा गाँव पहुँचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुमार भगत।इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को हर संभव मदद करने का बात कही। शिव कुमार भगत ने घायल बच्चे को समुचित ईलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से कल सदर हॉस्पिटल गुमला भेजने के बात कहीं ताकि घायल बच्चे की समुचित इलाज हो सके। वही शिव कुमार भगत ने दूरभाष के माध्यम से डॉक्टर से बात भी की ताकि घायल बच्चे की अच्छे से इलाज हो सके ।

कामडारा प्रखंड मे नवनिर्मित अस्पताल भवन तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग

कामडारा:– कांग्रेस झारखंड प्रदेश सचिव रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर गुमला के कामडारा प्रखंड में नवनिर्मित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग ज्ञापन देकर किया।रोशन बारवा ने ज्ञापन के मध्य से ग्रामीण मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 11 करोड़ की लागत का यह अस्पताल 6 महीना पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। पर रास्ता अच्छा नहीं रहने के कारण मरीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अगर मुख्य पथ से अस्पताल जाने तक का रास्ता बन जाता है तो ग्रामीण और मरीजों को काफी सुविधा होगी और अस्पताल भी सुचारू ढंग से चल पाएगा एवं जनता को उक्त अस्पताल का लाभ मिल सकेगा।रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर 1 किलोमीटर रोड जल्द बनाने की मांग की।

सहुबेड़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, योजनाओं का दिया गया लाभ

बानो : प्रखंड के  सहुबेड़ा पंचायत भवन परिसर मे सरकार आपके द्वारका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नइमुद्दीन अंसारी व जिला परिषद सदस्य बिरजो कडुंलना  ,रेणु देवी दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का उद्घाटन किया  । विभिन्न विभाग द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया ।विभिन्न योजनाओं का आवेदन जमा लिया गया ।कई मामलों का निपटारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सरकार के द्वारा ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। ग्रामीण शिविर में आकर और लाभ प्राप्त करें।  जिला परिषद सदस्य बिरजो कडुंलना  ने कहा कि ग्रामीण तक मूलभूत सुविधाएं सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। कार्यक्रम मे अबुआ अवास,मइँया योजना ,बिरसा हरित ग्राम योजना,मेड़ बंदी ,के आवेदन मिले। मौके पर पंचायत सचिव अजय कुमार सिंह, मुखिया सुसाना जोजो, आशुतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम ,सिमडेगा नगर भवन में कल:एसपी

सिमडेगा: झारखण्ड के डीजीपी के निर्देश पर सिमडेगा में कल नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।एसपी सौरभ ने बताया समस्याओं का प्रभावी निवारण करने, पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह कार्यक्रम होगीमउन्होंने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम के दिन नगर भवन, सिमडेगा में नागरिकों के पुलिस से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करना एवं उक्त शिकायतों का पंजीकरण किया जाना है। कार्रवाई योग्य शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी निवारण करना, शिकायतों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को प्रेषित करना है। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में विषय को प्रेषित करेंगे। जन शिकायतों पर कार्रवाई संभव नहीं है, उनकी भी जानकारी शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायेंगे। पुलिस द्वारा बनाये जा रहे सर्वोत्तम पद्धतियों को इन कार्यक्रमों के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। नागरिकों की समस्या को समझते हुए पुलिस व्यवस्था में आवश्यक नीतिगत सुधार किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ऑन लाइन शिकायत के लिए व्हाट्सऐप नम्बर व ईमेल से भी शिकायत ली जाएगी। कार्यक्रम में संबंधित सभी थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।जिले के शहरी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों बसे ग्रामीण जनों से अनुरोध किया जाता है कि इस जन शिकायत कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ अवश्य उठाएं।

Translate »
error: Content is protected !!