चैनपुर :- चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरवा गांव में बैल चराने के दौरान माओवादियों के द्वारा पलान्टेड लैंड माइंस ब्लास्ट के दौरान महेंद्र महतो की एक पैर उड़ जाने के बाद सरकारी सहायता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह उनके घर पहुंचे। और सरकारी सहायता के रूप में आवास, विकलांग पेंशन व मनरेगा योजना से एक कुवां निर्माण देने की बात कही थी। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वराज के प्रतिनिधि ललित महतो की अगुवाई में कूप निर्माण से संबंधित सारी प्रक्रियाएं करा दी गई। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद महेंद्र महतो को कूप निर्माण का कार्य अब तक अथवा सरकारी सहायता अब तक नहीं मिल पाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इधर कूप निर्माण में जियो टैग के लिए महेंद्र महतो ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं । महेंद्र महतो ने बताया कि बारडीह पंचायत के रोजगार सेवक रोशन लकड़ा को कई बार जियो टैग करने के लिए बोलने के बावजूद घुमा रहा है। जिसके कारण महेंद्र महतो काफी परेशान है । इधर इसी सिलसिले में गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वराज प्रतिनिधि ललित महतो के साथ इस मामले की जानकारी चैनपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर चैनपुर वीडियो डॉक्टर सुशील कुमार सिंह को दिया गया। जिसके उपरांत वीडियो डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप कुप निर्माण का कार्य को शुरू करें। आवश्यकता पड़ेगा तो जियो टैग मैं जाकर कर दूंगा। इधर वीडियो के पास रोजगार सेवक की शिकायत करने के बाद गुस्से से लाल हुए रोजगार सेवक रोशन लकड़ा ने सामाजिक कार्यकर्ता व एराउज प्रतिनिधि ललित महतो को दूरभाष पर जान से मार देने की धमकी दिया है । उसने कहा है कि मेरा शिकायत करते हो तुम्हें छोडूंगा नहीं इधर ललित महतो ने धमकी मिलने के बाद चैनपुर वीडियो डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दूरभाष पर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वराज प्रतिनिधि ललित महतो ने कहा है कि मैं एक सोशल वर्कर हूं । और किसी पीड़ित व्यक्ति को विकास कार्य से जोड़ना मेरा परम कर्तव्य है। बावजूद मुझे इस तरह का धमकी दिया जाना तानाशाही रवैया को दर्शाता है ललित महतो ने कहा कि मैं इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से भी करूंगा।

