टैक्स डिफॉल्टर तीन बसों से डीटीओ ने वसुला चार लाख रुपये का जुर्माना

टैक्स डिफॉल्टर वाहन स्वामित्व जल्द भरें अपना टैक्स अन्यथा लगेगा जुर्माना:-डीटीओ

सिमडेगा:- परिवहन विभाग ने टैक्स डिफॉल्टर वाहनों मालिकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है।वहीं जिला परिवहन कार्यालय, सिमडेगा से निबंधित टैक्स डिफाल्टर बस, जेसीबी का अविलम्ब पथकर जमा करने के लिए पूर्व में ही वाहन स्वामियों को सूचित किया गया था, परन्तु अभी तक कई टैक्स डिफाल्टर वाहन स्वामित्ववों ने पथकर जमा नही किया है।

शनिवार को जिला कंट्रोल रूम के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह  बिरुवा के नेतृत्व में परिवहन विभाग के द्वारा बड़े एवं छोटे वाहनों की सघनता पूर्वक वाहन जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच अभियान के दौरान सभी वाहनों के दस्तावेजों की सघनता से जांच की गई।जिसमें 13 छोटे वाहनों से ₹25300 का जुर्माना वसूला गया। वहीं तीन बसों के टैक्स डिफॉल्टर पाए जाने पर उन्हें 4,00,000 रुपये का जुर्माना भी किया गया।

जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरुवा ने बताया कि परिवहन सचिव के निर्देश अनुसार राजस्व संग्रहण को लेकर टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है। जिसके आलोक में शनिवार को सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 70 वाहनों की जांच की गई। जिनमें 13 छोटे वाहनों से ₹25300 का जुर्माना वसूला गया। वहीं तीन बसों के टैक्स डिफॉल्टर्स पाए जाने पर उनसे ₹400000 का जुर्माना वसूला गया।

मौके पर डीटीओ ने सख्त लहजे में कहा कि सभी टैक्स डिफॉल्टर्स वाहन स्वामित्व जल्द से जल्द अपने बकाया टैक्स का भुगतान कर दें अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा। वाहन जांच अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के नितेश कुमार,परिवहन कर्मी कार्तिक कुमार,राजेश कुमार एवं सिद्धार्थ राज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment