गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद अंसारी के नेतृत्व देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर टॉवर चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका मौके पर जिला अध्यक्ष आज़ाद अंसारी ने कहा कि केंद्रवकी भाजपा सरकार जब से आई है लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जनता त्राहिमाम कर रही है और मोदी सरकार सो रही है कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल 60 रुपये हुआ करती थी आज 100 के पार पेट्रोल के दाम हो चुकी है lपूर्व अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा केंद्र सरकार गरीब विरोधी सरकार है इस सरकार से जनता का भाला होने वाला नहीं है इस देश को कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है इस मौके पर महिला अध्यक्ष अमृता भगत, पूर्व अध्यक्ष रोहित उरांव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहजहां अंसारी,सिसई विधानसभा अध्यक्ष निलेश उरांव,गुमला अध्यक्षदीपक कुमार, महासचिव जय सिंह, कलाम आलम,रफी अली,प्रकाश सोनी, मनीष तिर्की, वारिश खान, नसीम ताज गुमला महिला अध्यक्षसहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l
