पाकरटांड: प्रखंड के सोगड़ा घोयों टोली में जन परेशानियों की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने क्षेत्र का दौरा किया जिसमें गांव के बच्चे महिलाओं और कई लोगो के साथ गाँव मे घूम घूम कर पानी की समस्याओं को जाना। लोगो ने यह बताया कि बहुत बड़ा गांव है जो 14वें वित्त से एक सोलर टंकी से गांव पानी पी रहा। वो भी 10 बजे के बाद पानी देता क्योकि वह सोलर से चलता है और शाम में 6 बजे के बाद सेवा बंद हो जाता। इस टंकी में भी जो पहले आता वही पानी पाता बाकी इंतजार ही करते रहते। मजबूरी में गंदे पानी का सेवन करना पड़ता है। लोगो ने बताया कि गांव में 4 चापाकल है वो सभी खराब हैं।दिलीप ने मौके पर ही लोगो की बातों को सुनकर अधिकारियों को फोन पर सम्पर्क कर पानी की समस्या को दूर करने की बात कही जिसपर अधिकारी ने जल्द से जल्द चापाकल ठीक करने की बात कही।साथ ही दिलीप ने कहा कि गर्मी के सुरूवाती दौर में हालात खराब हैं कुछ दिन में दिक्कतें बहुत बढ़ेंगी। जल ही जीवन है और छोटे छोटे बच्चे ऐसी हालात में जीवन यापन कर रहे यह बहुत शर्म की बात है जिले के लिए। न जाने गंदे पानी के इस्तेमाल से कितने ही बच्चे बीमारी से ग्रसित हो जाते। सूबे में हमारी सरकार है और हमारी प्राथमिकता है आपकी समस्या का हल इसलिए यह जल्द बनेगा। मौके पर वार्ड प्रमिला तिर्की, पुष्पा तिर्की, फिलिसिता तिर्की, शांति देवी, प्रतिमा तिर्की, ज्योति बाड़ा, बसंत तिर्की, ग्रेगरी डंग, वासुदेव तिर्की सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

