कोलेबिरा में मोटरसाइकिल भिड़ंत में चार युवक घायल

कोलेबिरा… कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा बानो मुख्य पथ स्थित ओम भोजनालय के समीप दो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर चार युवक घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप टेटे, उदित सोरेन व एडवीन कुल्लू रसिया अंबाटोली से कोलेबिरा की ओर आ रहे थे वहीं दूसरी ओर से शाहपुर घाघटोली निवासी मुकेश कुलू रथ यात्रा देखकर अपना घर जा रहा था जैसे ही ओम भोजनालय के समीप पहुंचा दोनों मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई जिससे उक्त चारों युवक घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया

Related posts

Leave a Comment