बानो में बाल संरक्षण इकाई सिमडेगा द्वारा दी गयी बाल संरक्षण संबंधी जानकारी

बानो: जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत  अमित मिंज ने शनिवार को बानो स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अठारह साल से कम उम्र वालों को बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। बच्चें राष्ट्र एवं समाज के निर्माता होते हैं, इसलिए सरकार एवं प्रशासन बच्चों को देखभाल एवं सुरक्षा मुहैया कराते हैं। बच्चों से संबंधित किसी प्रकार कि समस्या के निवारण के लिए चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर 24X7 कार्य करता है। मौके पर उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार ने भी बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि संस्था द्वारा असहाय, जोखिम एवं जरूरतमंद बच्चों को स्पॉन्सरशिप का लाभ दिया जाता है। स्पॉन्सरशिप एक तरह का आर्थिक लाभ है, इसमें बच्चों को प्रत्येक माह 2000 रुपए उनके खाते में डाले जाते हैं। ध्यातव्य है कि यह रुपए बच्चों को इसलिए दिए जाते हैं ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। सरकारी मध्य विद्यालय, बानो के प्रधानाध्यापक स्मिथ कुमार सोनी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सही कार्य के लिए हमेशा निर्भीक एवं निडर होना चाहिए। बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण के लिए ही जिला बाल संरक्षण इकाई बनी है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी जानकारी निर्भीक होकर चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 में देनी है। यह संस्थाएं आपके देखभाल एवं संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर हैं।

Related posts

Leave a Comment