एचपीसीएल निदेशक विमला प्रधान ने किया तारगा में पेट्रोल पंप का उद्घाटन

सिमडेगा-पूर्व मंत्री व एचपीसीएल निदेशक विमला प्रधान जिले के तारगा में सोमवार को सर्वहारी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया उद्घाटन के मौके पर विमला प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है लोगों को नजदीक से नजदीक डीजल एवं पेट्रोल की सुविधा मिले, पहले की सरकारों में पेट्रोल पंप लेने के लिए मंत्री एवं सांसदों का पैरवी होता था पर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की देन है कि आज आम आदमी भी पेट्रोल पंप का मालिक हो सकता है।वही पेट्रोल पंप के संचालक भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा यह हमारे पेट्रोल पंप में केंद्र सरकार एवं कम्पनी के मानकों के अनुरूप शुद्ध पेट्रोल एवं डीजल ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री दिपक पूरी जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद सहित सभी गणमान्य एवं आम जनता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment