डुमरी:बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षक कर रहे खिलवाड़” शीर्षक के मद्देनजर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरी टांगरडीह में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडेय ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के बाद उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश टोप्पो बेहद लापरवाह हैं, इनको पहले प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से मुक्त किया जाएगा। इसके पश्चात इनके क्रिया कलापों की जांच कर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। आगे उन्होंने कहा की प्रायोगिक परीक्षा में जिन बच्चों का अंक नहीं जुड़ पाया है उसे जोड़ने हेतु जैक में बात कर उसे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा की किसी भी शिक्षक को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लापरवाह शिक्षकों को चिन्हित कर शो कोज किया जाएगा। ज्ञात हो की उक्त विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के चलते एक तो 12 वीं के बच्चों के प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जुड़ा जिससे सभी बच्चों का प्रतिशत कम हो गया वहीं झारखंड ओलंपियाड परीक्षा 2022 में भी प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण कई बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके आलोक में विद्यालय के क्रियाकलापों की जांच की गई।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
