पूर्व सांसद साइमन तिग्गा के 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा:- साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय घोचोटोली में गुरुवार को खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद साइमन तिग्गा के 17 वी पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विद्यालय के निदेशक शफीक खान अध्यक्ष समीम फौजी सचिव अमरनाथ बवालिया उपाध्यक्ष डीडी सिंह उपाध्यक्ष अनूप केशरी, जॉय किंडो सन्धिया बडिंग एवं विद्यालय के प्रधानाध्यपिका शांति तिग्गा, स्कूली शिक्षकों के द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। मौके पर निदेशक सफीक खान ने कहा कि दिवंगत सांसद साइमन तिग्गा पूर्व विधायक और सांसद थे साथ ही जन नेता थे। उनकी इच्छा थी कि सिमडेगा के सुदूरवर्ती गरीब असहाय लोग शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए उन्होंने 1984 में एक विद्यालय का स्थापना किया जिसका नाम साइमन तिग्गा के नाम पर रखा गया है। लड़का के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर आज बहुत से छात्र-छात्राएं झारखंड समेत कई जगहों पर अच्छे पदों पर विराजमान हैं और इस विद्यालय की देन है कि आज भी लोग अच्छे जीवन जी रहे हैं। उनका उन्होंने हमेशा लोगों के हितों का ख्याल रखते हुए समाज के दबे कुचले हुए लोगों की सेवा की जिससे उन्हें जन नेता के नाम से लोग जानते थे।

Related posts

Leave a Comment