पाकरटांड:-पाकरटांड थाना क्षेत्र के बसंतपुर खूंटीटोली गांव में शुक्रवार की शाम में गांव के ही व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को उतार कर छानबीन में जुट गए मृतक की पहचान खूंटी टोली निवासी अंजलुस टेटे के रूप में हुई। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया प्रतिदिन की भांति जंगलों से बकरी चरा कर वापस आया और बिना किसी का है अपने घर के बच्चे से पानी मांग कर पीने के पश्चात कमरा बंद कर फांसी लगा लिया इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
