गर्भवती प्रेमिका को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

रायडीह: रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदय विदारक हत्या का मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अंशिका तिर्की और आरोपी सुमन यादव के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी दौरान अंशिका गर्भवती हो गई।मृतका के परिजनों ने करीब एक सप्ताह पहले पंचायत की पहल पर आरोपी के घरवालों को बुलाकर अंशिका को उनके सुपुर्द कर दिया था, ताकि दोनों की शादी हो सके।बताया जा रहा है कि सुपुर्द किए जाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुमन यादव ने टांगी कुल्हाड़ी से वार कर अंशिका की निर्मम हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment