पाकरटांड:जिप सदस्य जोसिमा खाखा गुरुवार को सरलोंगा गांव पहुंच सड़क दुर्घटना में मृतक चिंतामणी देवी के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही दिवंगत चिंतामणी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं दिवंगत महिला के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ है। गौरतलब हो मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा मिशन स्कूल के समीप 5 नवंबर को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चिंतामणि देवी नामक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि अन्य 2 लोग घायल हुए थे ।मौके पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष पानवेल लकड़ा, सुरेश केरकेट्टा, कृष्णा सिंह, उपमुखिया महादेव सिंह, प्रतिमा कुजूर आदि उपस्थित थे।
