उपायुक्त सिमडेगा ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग का किया समीक्षा कहा-ग्रामीण टास्क फोर्स टीम गर्भवती महिलाओ का करें प्रोपर मॉनिटरिग

सिमडेगाः- उपायुक्त आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने एएनसी पंजीकरण, एएनसी चेकअप, हीमोग्लोबिन जांच, जन्म के समय लिंग अनुपात, मातृ मृत्यु अनुपात, शिशु मृत्यु अनुपात, संस्थागत प्रसव, 0-11 माह के बच्चों का टीकाकरण, कुपोषण उपचार केन्द्र, मलरिया जांच, टीबी परीक्षण सहित एमआईएस के आधार पर कुपोषण उपचार केन्द्र में उपलब्धि से संबंधित कार्य प्रगति की विृस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रत्येक माह एएनसी रजिस्ट्रेशन पहली तिमाही लक्ष्य के विरूद्ध शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ग्रामीण टास्क फोर्स टीम को गर्भवती महिला का प्रोपर मॉनिटरिग करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को कुपोषण उपचार केन्द्र में बच्चों के उपचार हेतु दिये जाने वाली खाद्य सामग्री की सूची सभी एमओआईसी को पत्र के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भी.एचएसएनडी, कुपोषण उपचार केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समर अभियान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार, सेविका-सहायिका का चयन और मानदेय भुगतान सहित पोषण माह की समीक्षा की।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम मनीषा साँचा, एमओईसी, स्वास्थ्य फेलो, डीपीएम सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका और जेएसएलपीएस की टीम के अलावे अन्य उपस्थित थें.