ठेठईटांगर थाना परिसर में आगामी पर्व को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक

ठेठईटांगर: आगामी पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ठेठईटांगर थाना परिसर में थाना शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बिपिन पंकज मिंज द्वारा ली गयी।इस दौरान
क्रिसमस एवं नव वर्ष के आगमन को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई। मौके पर थाना प्रभारी कुमारी इंद्रेश ने कहा की आने वाला क्रिसमस त्योहार और नववर्ष को पुलिस सभी पर्यटन स्थल पर प्रतिनियुक्त रहेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना होने सड़क हादसे को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अपील किया गया ।

क्रिसमस के मौके पर सभी गिरजा घरों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न हो सके इधर अंचल अधिकारी समीर कच्छप ने कहा की किसी तरह का अफवाह और विवाद करने पर कार्रवाई की जाएगी एवं नशा में घूमने वालों को कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।प्रमुख विपिन पंकज ने कहा की सभी चर्च में पुलिस द्वारा और समिति द्वारा निगरानी रखी जाएगी बैठक में मुख्य रूप से अंजुमन के सदर मोहम्मद अलाउद्दीन मुमताज आलम सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक, विधायक प्रतिनिधि कारू आलम , बंधु मांझी, मुखिया शांति मिंज,राजू सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment