सिमडेगा:सामुदायिक भवन में नई चेतना पहल बदलाव के तहत एरिया लेवल फेडरेशन वार्ड नंबर 7 कुंजनगर सलडेगा में सेलेस्ता नवरंगी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में नगर परिषद की DAY- NULM संसाधन सेविका सत्यवती देवी ने हिंसा के विरुद्ध महिलाओं को एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए कैसे सहयोगी बन सकते हैं इसपर समूह चर्चा कराया गया।लैंगिक भेदभाव दूर करने के लिए सब लोग कैसे परिवार से ही शुरुआत करें इसपर भी एरिया लेवल की दीदीयों ने अपने विचार रखे। मौके पर अगुस्टीना सोरेंग ने महिलाओं को संविधान द्वारा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक बराबरी का अधिकार के बारे विस्तार से बताते हुए..सामाजिक ताना बाना में महिलाओं को कमतर करने वाले मान्यताओं और परंपराओं तथा पितृसत्तात्मक विश्वासों को अब चुनौती देकर महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर हक लेने के लिए एकजुट होने का संदेश दिया। साथ ही ” सहेंगे नहीं कहेंगे” का नारा बुलंद किया गया। मौके पर सीमा कुमारी ने भी दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों से महिलाओं पर होने वाले कुप्रभाव पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर एरिया लेवल फेडरेशन की बबीता देवी, रिंकी देवी, सुषमा देवी, बलमदीना आदि उपस्थित थे।
