एसपी सिमडेगा ने मासिक क्राइम गोष्टी का किया आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मीयो को किया सम्मानित

सिमडेगा:- सिमडेगा एसपी सौरभ ने शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे एसपी कार्यालय सभागार में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक के क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से थाना बार दिए गए पिछले महीना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप में अब तक किए गए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली उन्होंने प्रोजेक्टर पीपीटी के माध्यम से थानावार अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था और अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित सभी थाना प्रभारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने पिछले महीना में दिए गए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश के आलोक में अब तक के किए गए कार्यों पर संतुष्टि जताई साथ ही उन्होंने कार्यों को और बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 6 पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य पुलिसकर्मियों को भी बेहतर कार्य करने की बात कही ताकि आने वाले महीने में उन्हें सम्मानित किया जा सके।

मौके पर सिमडेगा एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखें और क्षेत्र में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर होने की आवश्यकता है। क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने वालों पर भी नजर रखें साथ ही साइबर क्राइम पर विशेष फोकस बनाते हुए स्थानीय लोगों को इस पर जागरूक करें। पुणे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुरू किए गए पुलिस अंकल ट्यूटोरियल में बेहतर कार्य करते हुए सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी कम्युनिटी पुलिस पदाधिकारियों के लिए भी दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में 26 जनवरी सरस्वती पूजा गांधी मेला सहित अन्य पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर काम करें सभी क्षेत्रों में लगातार घटती अभियान जारी रहे क्षेत्र में कहीं पर भी क्रिसमस गैदरिंग तथा अन्य प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं तो उन पर विशेष नजर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई भी आपराधिक गतिविधि ना हो। सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच अभियान चलता रहे साथी देसी शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए देसी शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद करवाएं। उन्होंने कहा कि लगातार आम जनमानस के बीच मधुर संबंध स्थापित करते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच में दूरी को खत्म करें जिससे कि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इस मौके पर उन्होंने कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Related posts

Leave a Comment