मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिले में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 24 परीक्षा केन्द्र एवं वार्षिक इंण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए अनुमण्डल स्तर पर कुल 7 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2023 की परीक्षा 14 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक प्रथम पाली में एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा 14 मार्च 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक द्वितीय पाली में संचालित होगी। विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा दोनों पालियों में संचालित होगी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 9ः45 बजे से 1ः05 बजे अपराह्न तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में 2ः00 बजे अपराह्न से 5ः20 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। इस वर्ष माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट दोनों वर्गों की परीक्षा ओ०एम०आर० शीट एवं उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी. ओ०एम०आर० शीट पर परीक्षा के लिए 1:30 (डेढ़ घंटे) का समय एवं उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा के लिए 1:30 (डेढ़ घंटे) का समय निर्धारित की गई है।उपायुक्त ने मैट्रीक एंव इन्टर की परीक्षा के विधि-व्यवस्था संधारण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।

झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची के दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। बीईईओ एवं परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से परीक्षा संचालन के मद्देनजर मूलभुत सुविधा, परीक्षा केंद्र में उपलब्ध कमरों की संख्या, बैंच-डेस्क, विद्युत की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। परीक्षा के सफल संचालन की दिशा में व्यवस्था बहाल की कवायदों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्रोें में परीक्षार्थियों की संख्या का अवलोकन किया। एस०के० बागे डिग्री कॉलेज कोलेबिरा, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय लचरागढ़, संत वियन्नी उच्च विद्यालय लचरागढ़, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय बानो, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय जलडेगा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय जोराम, राजकीयकृत मध्य विद्यालय जोराम, संत अन्ना मध्य विद्यालय सामटोली, राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोचोटोली सिमडेगा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय सिमडेगा, संत मेरीज हाई स्कूल सामटोली, उर्सेलाईन कॉन्वेट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण मध्य विद्यालय सिमडेगा, महिला कॉलेज सिमडेगा, एस०एस० बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय कोलेबिरा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय बोलबा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय बांसजोर, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय पाकरटांड़, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय हुरदा, राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय कुरडेग, राजकीयकृत मध्य विद्यालय घाघमुंडा कुरडेग, राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय केरसई, एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बोलबा परीक्षा केन्द्र की मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली, साथ हीं सभी 24 परीक्षा केन्द्रों के बीईईओ, केन्द्र अधीक्षक को परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एस०एस० प्लस टू उच्च विद्यालय, बानो के केंद्र अधीक्षक ने बताया कि विद्युत की सुविधा बंद कर दी गई है।

जिस पर उपायुक्त ने शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक को ससमय विद्युत बहाल कराने की दिशा में आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेंद्र कुमार एवं शिक्षा अधीक्षक श्री विनोद कुमार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोचोटोली सिमडेगा एवं नए चिन्हित परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज, सिमडेगा का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लेने की बात कही. उन्होंने जिस परीक्षा केंद्र में बेंच- डेक्स की कमी है उसे नजदीक के स्कूलों से लेने की बात कही। उन्होंने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए बानो एवं कोलेबिरा प्रखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालय के बच्चों को ससमय हॉल टिकट मुहैया करा दी जाए. अगर बच्चों के हॉल टिकट में किसी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है तो उसे समय से पहले सुधार करा कर देने की बात कही. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर एवं बच्चों का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा परीक्षा को देखते हुए सभी जगह डीजे पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहां की बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की डिस्टरबेंस ना हो इसे सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक डॉ0 सौरभ कुमार ने परीक्षा के सफल संचालन की दिशा में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं सड़क दुर्घटना के कारण सड़क जाम होती है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो जिसे कि बच्चों को परीक्षा देने में कष्ट हो।बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बीईईओ, केन्द्र अधीक्षक व अन्य उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment