केरसई: केरसई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार टोली के समीप सोमवार की सुबह एक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मारते हुए खुद एवं उसके साथी घायल हो गए । बताया गया सुबह 8 बजे जब केरसई की सभी सड़के लगभग व्यस्त रहती है। कामकाजी व्यक्ति एवं छात्र छात्राएं मुख्य मार्ग से स्कूल जाते हैं उस दौरान तेज रफ़्तार बाइक केरसई से किनकेल की ओर जा रही जो एक दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मारते हुए 200 मीटर दूर एक घर मे जा टकराया जिससे युवक की सहित उसके साथ बैठे व्यक्ति घायल हो गए। साथी टक्कर लगने से व्यक्ति भी घायल हो गया। चालक की पहचान किनकेल मकर बुढ़ निवासी ननकू गंझू अपने दो साथियों के साथ टेंसर मचिया घाट से वापस घर मकर बुढ़ लौट रहा था,इसी क्रम में केरसई भण्डारटोली चौक पर मजदूरी करने जा रहे मजदूर सुरेन्द लोहरा को टक्कर मारते हुए


