उपायुक्त ने तामड़ा लैम्प्स का किया निरीक्षण कहा- जल्द होगी धान अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ
सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने तामड़ा पंचायत भ्रमण के क्रम में शनिवार को औचक रूप से तामड़ा लैम्पस का निरीक्षण किया जो कि बन्द पाया गया। उपायुक्त ने बीडीओ को लैम्पस अविलम्ब सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति योजना का सफल क्रियान्वयन पंचायत अन्तर्गत बीडीओ, सीओ, मुखिया को सुनिश्चित करने की बात कही। लैम्पस परिसर के निरीक्षण के क्रम में किसानों को तामड़ा लैम्पस में धान रखने में सुविधा मिले इस दिशा में संरचनाओं की मरम्मति करने की बात कही। उन्होने पारदर्शिता के साथ लैम्पस का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिले के कुल 17 लैम्पसों में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत् किसानों का धान क्रय किया जा रहा है। तामड़ा चौक के समीप बने जिला परिषद् के द्वारा निर्मित 9 दुकानों की उपयोगिता का जायजा लिया। खाली पड़े दुकानों को आवश्यक कार्रवाई करने करते हुए आवंटित करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्मित भवनों का उपयोगिता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने राजस्व तहसील कचहरी के भवन का भी अवलोकन किया। बीडीओ से उपयोगिता की आवश्यक जानकारी ली। उपायुक्त ने तामड़ा चौक के समीप मुर्गा बेच रहे फुलमोहन नायक से मुलाकात की। व्यवसाय व सुविधाओं की जानकारी ली। फुलमोहन को मुर्गी पालन योजना से जोड़ने हेतु बीडीओ को निर्देश दिया, साथ हीं ऐसे छोटे-छोटे मुर्गी विक्रेताओं को योजना से आच्छादित कर उनकी आय वृद्धि में सहयोग करने की बात कही। मौके पर सदर बीडीओ अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, मुखिया व अन्य उपस्थित थें।


