छात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज भेजें माता पिता : प्राचार्य 

सिमडेगा : पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा में छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर के अध्यक्षता में रखी गई।बैठक कर दौरान पठन पाठन,छात्राओं की उपस्थिति, पढ़ाए गए पाठों को घर में दुहराने,समय पर विद्यालय आने,सहित अन्य मुद्दों को लेकर अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की गई,प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा गुरु से भी पहला स्थान माता पिता का होता है,क्योंकि पहला गुरु माता पिता ही होते हैं,इसलिए छात्राओं को बेहतर रिजल्ट के लिए अभिभावक कॉलेज परिवार का साथ दें ताकि शत प्रतिशत रिजल्ट हम दें पाएं,इसके साथ ही अभिभावकों से छात्राओं को रोज कॉलेज भेजने की बात कही गई.उपस्थित सभी अभिभावकों के द्वारा भी छात्राओं को बेहतर रिजल्ट के लिए कॉलेज परिवार का साथ देने की बात कही गई. बैठक से पूर्व अभिभावकों का छात्राओं के द्वारा स्वागत पारंपरिक नृत्य गीत व स्वागत गीत गाकर किया गया।मौके पर कॉलेज के शिक्षक दुर्गविजय सिंह देव ने भी अपने विचार रखते हुए.छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की बात कही गई.वहीं शिक्षक आर के काशी द्वारा भी छात्राओं को नियमित रूप से क्लास आने की बात कही गई.मौके पर वैदेही प्रसाद, निशात अंजुम,सुमन लकड़ा,एलिजाबेथ केरकेट्टा,मनोरमा सुनीता मिंज,राबिया तब्बसूम, किरण माला देवी,पुरण  बड़ाइक,सतीश सिंह, रवि पाढ़ी,उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment