गांधी मैदान में लगे हस्त शिल्प व्यापार मेला की 21 मई तक तिथि बढ़ी

सिमडेगा: सिमडेगा गांधी मैदान में आयोजित गांधी शिल्प व्यापार मेला की अवधि विस्तार कर दी गई है यह मेला अब 21 मई तक लगातार सिमडेगा के लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच अवधि विस्तार की गई है जानकारी देते हुए संचालक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि गाँधी शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 70 से 80 स्टॉल लगाए गए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा, किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े ,बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला ,खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां ,खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ ,जयपुर माउथ फ्रेशनर ,बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने ,महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा।

Related posts

Leave a Comment