विधायक मद से जीईएल मध्य विद्यालय डोमटोली में बने तीन कमरे का स्कूल भवन विधायक ने किया उद्घाटन

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डोमटोली पंचायत में विधायक मद से बने तीन कमरे का जीईएल मध्य विद्यालयका कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने उद्घाटन फीता काट कर किया।विधायक ने कहा झारखंड के इतिहास में मिशनरी विद्यालयो का शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान रहा है अभी भी अल्पसंख्यक विद्यालय सुदूरवर्ती इलाकों में भी शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे हैं  पिछले झापा और गठबंधन की सरकार अल्पसंख्यक विद्यालयों को कमजोर करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति तथा अनुमोदन रोक दिया गया था जिसे हमारी गठबंधन की सरकार आने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति तथा अनुमोदन कर दिया गया है अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा हमारी सरकार सीबीऐससी आईसीएससी जैसे उच्च सिलेबस में पढाई करने के लिए व्यवस्था कर रही है।विदेशों में पढ़ने के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना दी जा रही है आपलोग अच्छी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे और समाज राज्य और देश के सेवा और विकास पर भागीदारी सुनिश्चित करें मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ,प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग  सुशील जड़ियां, श्यामलाल प्रसाद, विश्राम बागे पादरी बाटुऐल लुगून, विद्यालय के सैहुंन बागे,ग्रेस बारला प्रवीण सूरीन किरण बागे निशी बागे नीलमनी बागे विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पतरस जडिया उपाध्यक्ष सुगड लुगुन आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment