सिमडेगा: सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत टाटी गांव निवासी 20 वर्षीय विमला सुरीन नामक महिला की जहरीले सांप के डसने से हालत बिगड़ने लगी ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में उसके पति कमलेस सुरीन ने बताया कि वह बेड में सो रही थी इसी बीच उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके कारण उसकी हालत काफी नाजुक हो गई ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया इधर सदर अस्पताल सिमडगा में उसकी इलाज चल रही है।
