बानो :प्रखण्ड कार्यालय बानो के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग की उपस्थिति में बिभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में डॉ संजय कुमार रवि ने जानकारी देते बताया कि कुष्ठ रोग के लिये बिशेष कार्यक्रम का आयोजन15 जून से 30जून तक पूरे प्रखण्ड में चलाया जाएगा।मनरेगा योजना के तहत प्रखण्ड में 168 आम बागवानी कार्य चलने ,पीएम आवास को जल्द पूर्णकरने पर चर्चा की गई।प्रखण्ड में 347 पीएम आवास के कार्य मे धीमी है।जिस पर कार्यवाही करते हुए जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत 46 यूनिट उन्नत नश्ल के पशु वितरण करने की जानकारी दी गई।जेएसएलपीएस योजना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि1635 महिला समिति मे 758 महिला समिति का आधार सिडिंव कार्य हो चुका है , इस पर चर्चित करते जल्द सभी का आधार सिडिंग करने का निर्देश दिया गया ।जल नल योजना भारी गड़बड़ी को देखते हुए बैठक में कई जगहों की शिकायत की गई।कई जगह पानी नही निकलने पर भी पानी टँकी लगाने ,घर तक पाइप नही लगाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।पबुड़ा पंचायत में बने तालाब में पानी जगह पर महुवा सुखाने पर भी चर्चा की गई ।इसी तरह अमृय सरोवर के तहत बने तालाबो में पानी होने की चर्चा की गई। बैठक जिला परिषद बिरजो कंडुलना, बीडीओ यादव बैठा ,महाबीर सिंह ,आशुतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
मनरेगा ई-केवाईसी में तेजी लाने का निर्देश 31 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने की डेडलाइन
चैनपुर: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण... -
प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई और लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
छह माह से लंबित भूमि रसीद मामले में निदेशक ने अंचल अधिकारी को दिया अविलंब कार्रवाई... -
प्रशासन मस्त, ग्रामीण त्रस्त चैनपुर के ओरामार में ‘एकता’ ने तोड़ी ‘व्यवस्था’ की चुप्पी!
वादा नहीं, काम चाहिए! ओरामार के ग्रामीणों ने खुद लिखी विकास की नई इबारत चैनपुर :...
