श्यामा मुखर्जी रूबन मिशन द्वारा बने पौधे से भवन का कोलेबिरा विधायक ने किया उद्घाटन

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड मे श्यामा मुखर्जी रूबन मिशन के द्वारा बहुउदेसीय भवन का उद्घाटन कर स्थानीय लोगों के बीच समर्पित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कोलेबिरा विधायक नमन बिक्साल कोंगाड़ी ने कहा बहु उद्देशयीय भवन के शुरू होने से यहां के लोगों को सभी तरह के कार्यक्रम करने में सुविधा होगी और लोग इसे अपनी संपत्ति समझकर उपयोग करे और साफ सफाई पर विषेष ध्यान दे जिससे यहां आने पर लोगो को अच्छा लगे ।वही जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग ने कहा सरकार की दी गई योजना का जन जन तक लाभ मिले और इसका निर्माण का उद्देश्य पुरा हो । इस मौके पर उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा ने कहा शहर के तर्ज पर गांव को रूरबन मिशन के तहत विकशीत किया जा रहा है जिससे गांव मे शहर जैसी सुविधा मिल सके इसलिए सरकार की ओर से लचरागढ़ मे हर सुविधा दी जा रही है। जैसे कोल्ड स्टोरेज, इमली प्रोसेसिंग यूनिट, रागी सेंटर  के साथ इंडोर स्टेडियम जिम सुवीधा दी जा रहीं है जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम  के साथ जन प्रतिनिधी मुखिया पंचायत प्रतिनिधी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment