उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सिमडेगा समाहरणालय सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सिमडेगा जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में विस्तृत समीक्षा कि गई। सिमडेगा जिला के अंतर्गत वर्तमान में “डी” श्रेणी के विभिन्न पर्यटन स्थल जिसमें पिकनिक स्थल बसतपुर, घुमरी, राजाडेरा, दनगद्दी एवं वनदुर्गा मंदिर धार्मिक पर्यटन स्थल को श्रेणी-सी में करने के लिए सूचीबद्ध करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदित प्रस्ताव को विभाग को भेजने हेतु आवश्यक निर्देश लिया गया।

उपायुक्त महोदय के द्वारा सिमडेगा जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों में टी.ओ.पी. स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिमडेगा को प्रस्ताव दिया गया। ताकि पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकें। उपायुक्त के द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन समिति को विगत दिनों पर्यटन सचिव, निदेशक एवं संयुक्त सचिव द्वारा जिले के दौरा के दौरान रामरेखा धाम एवं केलाघाघ डैम के विकास के संबंध में अवगत कराया गया।बैठक में सांसद प्रतिनिधि  सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा  संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो० शामी आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, नजारत उपसमाहर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह,जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार भगत, जिला खेल पदाधिकारी  प्रवीण कुमार, डीएसपी पतरस बरवा,  एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment