मणिपुर हिंसा को लेकर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बैनर तले ईसाई कैथोलिक समाज ने बनाई मानव श्रृंखला

सिमडेगा:मणिपुर हिंसा को लेकर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बैनर तले ईसाई समाज ने गुरुवार को 75 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला कुरडेग प्रखंड के छतीसगढ़ सीमा पर स्थित कुटमाकछार से सदर प्रखंड के अरानी तक बनाई गई। मानव श्रृंखला की शुरुआत कुटमाकछार से हुई। जहां विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए। उनके साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो सहित सैंकड़ो लोग शामिल हुए। मानव श्रृंखला में शामिल सभी बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, नौजवान सभी हाथों में तख्तियां लिए शामिल हुए थे। तख्तियों में ईसाइयों पर अत्याचार बन्द करो, मणिपुर हिंसा बंद करो, ईसाइयों के मौलिक अधिकारों का हनन करना  बंद करो …आदि नारेबाजी अंकित था। सभी के चेहरे में मणिपुर में आदिवासियों के ऊपर हो रहे हिंसा के खिलाफ आक्रोश व गुस्सा था। सभी ने मणिपुर राज्य में घटित घटना महिला अत्यचार, आदिवासी समाज के ऊपर हिंसा, विशेष कर महिला सम्मान को लेकर मानव श्रृंखला बना कर विरोध दर्ज किया। मौके पर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के सभी पदधारी एवं लाखों की संख्या में ईसाई समाज के लोग उपस्थित थे।मानव श्रृंखला में शामिल लोगों का विधायक भूषण बाड़ा ने उत्साह बढ़ाया। यही कारण है कि बूंदा बांदी बारिश में भी लोग मानव श्रृंखला बनाए में डटे रहे। विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नि सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर कुरडेग के कुटमाकछार से अरानी तक गए। इस दौरान विधायक ने सभी लोगों का हौसला बढ़ाया। साथ ही सभी लोगों को ऐसे ही आगे भी एकजुट रहने का आह्वान किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह मानव श्रृंखला भाजपा के डब्बल इंजन की सरकार को नींद से जागने का प्रयास है। आने वाले समय में भी कांग्रेस और देश की जनता मणिपुर की घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जगाने का प्रयास करती रहेगी।  

Related posts

Leave a Comment