सिमडेगा शहर में आज आयोजन किया जाएगा क्रिसमस कार्निवल उत्सव यात्रा

सिमडेगा: क्रिसमस कार्निवाल कमिटी ने 16 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस उत्सव यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिलीप तिर्की ने बताया कि प्रशानिक अनुमति एवं विधि व्यवस्था के साथ मुख्य अतिथि द्वारा आशीष पश्चात केक काटने के बाद, यात्रा 12 बजे कोर्ट ग्राउंड से शुरु होगी। जो कि प्रिंस चौक  फिर नीचे बाजार से पुनः वापस कोर्ट ग्राउंड आएगी जहां सभा का समापन होगा। कमिटी ने इस क्रिसमस कार्निवाल में जिले के सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करते हुए। सभों को सम्मिलित होने का आग्रह किया है। दिलीप ने यह भी बताया कि इस शोभायात्रा में चरनी झांकी, लाइव कैरोल के साथ नाचते झूमते हुए लोग जिले में क्रिसमस का शुभ संदेश देंगे। और यह इसी तरह निरंतर जारी रहेगा।स्माइल केरकेट्टा, अंकित मिंज, जोलेन सांगा, कुलदीप मिंज, निहाल मिंज, गॉडविन कुजूर,अभिषेक, इमानुएल कुजूर, सोनिया मिंज, अंजलि बिलुंग, स्वीटी कुजूर, नीलिमा कुजूर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment