कुरडेग :थाना क्षेत्र के झारेन टांगरटोली के माटी टोंगरी जंगल में आम के पेड से लटके युवक का शव कुरडेग पुलिस ने बरामद की. युवक की पहचान अतीत एक्का उम्र 18 वर्ष पिता वासील एक्का निवासी देवबहार डीपाटोली थाना रेंगारीह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कयास लगाया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, इधर परिजनों के द्वारा भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आज सिमडेगा भेजा जाएगा इसके बाद आगे की जानकारी मिलेगी।
Related posts
-
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस... -
मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के... -
गर्भवती प्रेमिका को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार
रायडीह: रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदय विदारक...
