सरकार के 4 साल के कार्यकाल को विश्वासघात दिवस के रूप में आजसू पार्टी ने किया प्रदर्शन

सिमडेगा: आजसू पार्टी सिमडेगा द्वारा झारखंड सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष धुपेंद्र पांडे की अगवाई में विश्वासघात दिवस के रूप में मनाते हुए सिमडेगा प्रिंस चौक के पास प्रदर्शन कर जाम कर नारेबाजी की।मौके पर जिला अध्यक्ष धूपेंद्र पांडे ने कहा की राज्य सरकार जिस वादे के साथ सरकार बनाई थी उस पर पूरी तरह से नाकाम रही। सरकार ने वादा किया था की सरकार बनने के बाद स्थानीय को 75 फ़ीसदी आरक्षण, 25 करोड़ का टेंडर स्थानियों को देना,किसानों की कर्जमाफी, गरीबी महिलाओं को 2 हजार रुपए चूल्हा भत्ता, हर गरीब परिवार को 72 हजार रुपए हर साल,जनवितरण प्रणाली से चायपति, सरसों तेल,साबुन, दाल भी दिया जाएगा। इस तरह अनेकों वादा करके सरकार में आई थी परंतु एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई।उन्होंने कहा सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है आज बालू का टेंडर नहीं करवा पाने से विकास की गति रुक गई है।धर पकड़ करवा कर ट्रैक्टर मालिकों को परेशान किया जा रहा है।अभी वसूली का काम जोरों शोरों से पूरे राज्य में चल रहा है। आज आजसू पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर रही है। अब हेमंत सरकार का उल्टी गिनती शुरू हो चुका है बस कुछ दिन और फिर इनका जेल यात्रा भी तय है। जिला सचिव सह कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी विकास बड़ाइक ने कहा कि सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और हेमंत सोरेन की सरकार अपने किए हुवे वादे पर पूरी तरह से विफल रही। हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बना रही है जबकि द्वार तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है। हेमंत सोरेन ने कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने का वादा किया था परंतु आज तक उस वादे पर कोई कार्य नहीं हुआ। हेमंत सोरेन ने वादा किया था 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का परंतु सरकार विफल रही।जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में झारखण्ड के बेरोजगार युवा, महिलाएं सभी मिल कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।मौके पर केंद्रीय सचिव निर्मला डुंग डुंग, केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर, केंद्रीय समिति सदस्य गायत्री नंदन मौर्य, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनीता लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष डेनिस बाड़ा,सिमडेगा प्रखंड सचिव देवेंद्र साहू, छात्र संघ जिला अध्यक्ष फूलसिंह बड़ाइक, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा दास व दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Our Visitor

308181
Users Today : 3
Total views : 521546

Related posts

Leave a Comment