कोलेबिरा: प्रखण्ड के अघरमा पंचायत के संत स्तानिस्लास स्कूल में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के विधायक मद से बना डीप बोरिंग एव जल मीनार निर्माण का उद्धघाटन विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा किया गया। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करने वाले समस्त छात्रों और शिक्षकों को पेयजल के लिए काफी दुर से पानी लेना पड़ता था।विधायक को जैसे ही इस समस्या के बारे में पता चला उन्होंने अविलंब डीप बोरिंग और जलमीनार देने का काम किया।विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि क्षेत्र के विकास व जनता की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता है। और आगे भी इसी तरह करता रहूंगा।मौके पर जगजीत केरकेट्टा, अमृत डुंगडुंग, सुनील खड़िया, शिक्षक राहुल केरकेट्टा,शिक्षिका मंजुला केरकेट्टा, सिस्टर सुषमा मिंज,फाजैसन डिसूजा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

