सिमडेगा-भाजपा नेता पाकरटांड़ निवासी वासुदेव तिर्की को लोहरा समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

रविवार को आदिवासी लोहरा समाज की बैठक अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई बैठक की अध्यक्षता अनुज कोंडेश्वर राम ने की बैठक में समाज को संगठित और एकता बनाए रखने पर बल दिया गया,साथ ही पुराने जिला समिति को भंग करते हुए नए जिला समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से आदिवासी लोहरा समाज का जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें वासुदेव तिर्की को जिला अध्यक्ष बनाया गया।
जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात जिला अध्यक्ष वासुदेव तिर्की ने कहा कि समाज को सुसंगठित करने की आवयश्कता है हमारा समाज संगठित होगा तभी हमारे लोगों का विकास होगा लोहार समाज में एकता आएगी समाज के लोग एकजुट होंगे तो किसी प्रकार के सामाजिक कार्य सभी की भागीदारी होगी साथ ही समाज के किसी भी लोगों को अगर दुख परेशानी हो तो समाज सदैव उनके लिए खड़ा रहेगी मैं विश्वास दिलाता हूं कि समाज की सेवा के लिए मैं सदैव ततपर रहूंगा।
बासुदेव तिर्की के जिलाध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारी ने उन्हें बधाई देते हैं हार्दिक शुभकामनाएं दी है बधाई देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ,पूर्व मंत्री विमला प्रधान जजिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ,संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश साहू, श्रद्धानंद बेसरा ,सुजान मुंडा, संजय ठाकुर ,दीपक पुरी ,अनूप प्रसाद ,भोला साहू, सतीश पांडे ,मनोज साय ,प्रणव कुमार ,संजय शर्मा ,रवि गुप्ता ,तुलसी साहू ,राकेश रविकांत ,कृष्ण ठाकुर ,मुकेश श्रीवास्तव ,दीपनारायण दास, मनिंदर बिंझिया, श्रीलाल साहू, नरेंद्र बड़ाईक, रामविलास बड़ाईक, सावित्री देवी पिंकी प्रसाद, हंसा देवी, नंदिनी दास, कमला कुमारी, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।