मासिक लोक अदालत का हुआ आयोजन 742100 का हुआ राजस्व वसूली

सिमडेगा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, झालसा राँची के निर्देशन एवं में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, डालसा सिमडेगा के तत्वावधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर कुल चार बेंच का गठन किया गया। पीडीजे राजकमल मिश्र ने वादीगणों, आम जनता को आग्रह पूर्वक कहा कि सुलहनीय वादों के निष्पादन में लोक अदालत सरल, सस्ता एवं सुलभ मार्ग है। मासिक लोक अदालत में कुल 61 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया तथा 742100/- रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इसके अतिरिक्त श्रीमान, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के प्रकोष्ठ में जिला मोनिट्रिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई जिस पर विभिन्न एजेंडो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। विशेषकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।

Related posts

Leave a Comment