सर्वजन पेंशन योजना के प्रथम किस्त एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नगर भवन में हुआ सम्मान समारोह

सिमडेगा:महिला, बाल विकास एव सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग सिमडेगा द्वारा सर्वजन पेंशन योजना 50-60 वर्ष के  नये लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, पोषण पखवाड़ा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन, सिमडेगा में किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। झारखंड सरकार ने आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सर्वजन पेंशन योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत राज्य के सभी वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन, आदिम जनजाति और एचआइवी एड्स से पीड़ित लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। इस तहत सरकार ने नए पहल करते हुए सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 50 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों को योजना जोड़ते हुए प्रथम किस्त का भुगतान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज 1757, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 16239, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 185, दिव्यांगों को विशेष यंत्र प्रदान करने हेतु 158 लाभुकों का चयन कर लाभ दिया गया।मौके पर जिला परिषद सदस्य रोस प्रतिमा सोरेंन, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, आईटीडीए निदेशक  सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराॅंव, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी  समीर रेनियार खलखो सहित सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा  संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो शामी आलम, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी व समाज कल्याण विभाग की सभी कर्मी गण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment