शिवरात्रि को लेकर बानो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन

बानो – महा शिवरात्रि पूजा को लेकर बानो थाना के प्रांगण में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नैमुदिन अंसारी कीअध्यक्षता में  शांति समिति का बैठक हुई।बैठक में  थाना प्रभारी विकास कुमार ने प्रखण्ड में होने वाले शिव रात्रि पूजा के कार्यक्रमो के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि भक्ति पूर्वक शिव रात्रि पूजन करें।कहीं पर किसी तरह की कोई घटना हो तो तुरन्त प्रशासन को जानकारी दे बैठक में केतुङ्गाधाम न्यास समिति के अध्यक्ष सुकरा केरकेट्टा ने केतुङ्गा धाम के ऐतिहासिक व धामिर्क महत्व के बारे में जानकारी दी। केतुङ्गा धाम  गाँव का नाम कैसे पड़ा पर बताए कि केतुराजा के छेत्र होने के कारण इस गाँव को केतुङ्गा नाम पड़ने पर ऐतिहासिक जानकारी दिए साथ ही केतुङ्गा धाम में अवस्थित गौतम बुद्ध प्रतिमा के बारे मे भी जानकारी दिये वही प्रखण्ड के ग्राम सोडा के शिव रात्रि पूजा समिति के अध्यक्ष नंदलाल कश्यप ने शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया ।सभी सौहार्द पूर्ण शिवरात्रि पूजा मनाने की बात कहे।मौके पर एसआई जितेंद्र प्रसाद वर्मा, एसआई शंकर बाखला ,बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम , बंधनु केरकेट्टा ,विशम्भर सिंह ,सन्तोष दास ,मो मनीर आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment