एक बार फिर किंग मेकर बने एनोस एक्का,अविश्वास प्रस्ताव पर कोरम पुरा नहीं होने पर झापा ने मनाई खुशी

एनोस ने कहा खड़िया समाज के प्रतिनिधि को प्रताड़ित करना चाह रही थी कांग्रेस और भाजपा

सिमडेगा:जिप अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का अप्रत्यक्ष रूप से निरस्त होने के बाद झापा सुप्रिमो एनोस एक्का एक बार फिर किंग मेकर बनकर उभरे है। जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग झापा पार्टी की पदधारी है और उन्हे झापा का समर्थन प्राप्त है। अविश्वास प्रस्ताव में एनोस एक्का और झापा के नेताओ के प्रयास से चर्चा के लिए आवश्यक कोरम पुरा नहीं हो पाया। कोरम पुरा नहीं होने की घोषणा के साथ ही झापा खेमा में खुशी की लहर दौड़ गई। एनोस एक्का के नेतृत्व में पार्टी नेताओ और कार्यकत्ताओ ने शहर में जुलुस निकालकर जमकर आतिश बाजी की। जुलुस में शामिल लोग एनोस एक्का जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। झापा  नेताओ द्वारा की जा रही आतिशबाजी से पुरा शहर गुंज रहा था। इधर एनोस एक्का ने जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बोलबा जिप सदस्य अनिता सोरेंग, कोलेबिरा प्रमुख दुतामी हेमरोम, कुरडेग प्रमुख सरस्वती देवी को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामना दी। मौके पर जिलाध्यक्ष मतियस बागे, आइरिन एक्का, संदेश एक्का, मेनोन एक्का, अनुप श्रीवास्तव, ओलिवर लकड़ा, मुन्ना शर्मा, जिया ठाकुर, ललीत समद, बाबुराम लकड़ा, ललन प्रसाद, अभय विश्वकर्मा, पिंटु सिन्हा, आतिश सिंह, आशिष, सुजित लकड़ा, शंभु केशरी सहित कई लोगो ने जिप अध्यक्ष सहित सभी को बधाई दी।

अपने वायदे को पुरा करती है झापा: एनोस

अविश्वास प्रस्ताव में कोरम पुरा नहीं होने पर एनोस एक्का ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने निजी स्वार्थ के कारण खड़िया समाज की प्रतिनिधि को पद से हटाने का षडयंत्र रची थी। जिसे झापा ने खत्म करने का काम किया है। एनोस एक्का ने कहा कि उन्होने खड़िया समाज को मान सम्मान देने की घोषणा उन्होने मंच से की थी और अपने वायदे को पुर करते हुए उन्होने जिप अध्यक्ष के पद को बचाने का काम किया है। एनोस एक्का ने कहा कि आदिवासी, मुलवासी, पिछड़ा, समान्य, दलित सभी के साथ झापा दिवार की तरह खड़ी है। किसी भी समाज को प्रताड़ित होने नहीं दिया जाएगा। एनोस एक्का ने कहा कि आदिवासियो के प्रति कांग्रेस पार्टी की झुठा प्रेम भी आज जगजाहिर हो गया। वहीं भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के पहलु बताते हुए उन्होने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में एक भाजपा समर्थित जिप सदस्य कांग्रेस खेमे में बैठकर यह साबित कर दिया कि जिले में कांग्रेस और भाजपा दोनो आदिवासी विरोधी है।

Related posts

Leave a Comment