जलडेगा: प्रखण्ड अंतर्गत टाटी पंचायत के टोनिया गांव में ग्राम सभा अध्यक्ष दानिएल कन्डुलना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड स्तरीय ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष श्री जोसेफ लुगून , सचिव श्री नेलन कन्डुलना, जिला ग्राम सभा मंच सिमडेगा सह झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष श्री समर्पण सूरीन, सिप्रियन समद, सुधीर कन्डुलना आमंत्रित किया गया था। सभा को सम्बोधित करते हुए समर्पण सूरीन ने कहा कि आज सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक रूप से हम संगठित तो हैं परन्तु इनसे हम गांव को एकजुट नहीं कर सकते हैं क्योंकि गांव में सभी धर्म,जाति, राजनीति के लोग रहते हैं जिसको एक नहीं कर सकते हैं इसलिए ज़रूरत है ग्राम सभा जो सभी ग्रामवासियों का है आज ग्राम सभा को सशक्त बनाने कि जरुरत है और कहा कि आज हमारे गांव के जंगल में वनोपज का अपर भण्डार है परन्तु हम नहीं जानते कि वनोपज का संग्रह, विपणन कैसे और कहां करें, इसके बारे में प्रत्येक ग्राम सभा को जानकारी और उनके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है साथ ही कहा कि जल जंगल जमीन हमारे पूर्वजों ने विरासत के रूप में दे कर गए हैं। जिसे हम सभी लोगों को सहेज कर रखना होगा क्योंकि हमारे पूर्वजों ने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए बड़ी आंदोलन के बदौलत ही हमें सुरक्षित रूप से मिली है। इसलिए सजग रहने की जरूरत है जरूरत पड़ी तो आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। चूँकि अभी वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा वनाधिकार कानून 2006 को कमजोर करने के लिए नए कानून भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 2023 को लाकर हमें अपने अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे हम सभी कतई स्वीकार नहीं करेंगे।सिप्रियन समद द्वारा ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए ग्राम सभा की आठ स्थाई समिति को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया तथा ग्राम सभा फंड के लिए आमदनी का स्रोत बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों को अपना गांव में ग्राम सभा सचिवालय निर्धारित करने के लिए कहा गया। जोसेफ लुगून, सुधीर कन्डुलना ने भी अपने विचार व्यक्त किया।बैठक में ओमप्रकाश कन्डुलना, बेन्जामिन कन्डुलना,ईमिल जोजो, दानिएल जोजो, अनिल कन्डुलना, ईपिल कन्डुलना,लुकास कन्डुलना, बेनेदिक्त कन्डुलना,फुलमानी कन्डुलना,लीलीग्रेस कन्डुलना, जिस्मानी कन्डुलना, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
