अलग-अलग घटनाओं में फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या

सिमडेगा: सिमडेगा में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ीकूदर लोहराटोली गांव की है जहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त सुधीर कच्छप नामक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि विगत कुछ महीनो से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह इधर-उधर भटक रहा था, 2 दिन पूर्व अपनी पत्नी एवं बच्चों से लड़ाई झगड़ा करने मायके भेज दिया था। जिसके बाद इधर-उधर भटक रहा था ,वहीं गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर उसने जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस में मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

सास के डांट से नाराज बहु ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ठेठईटांगर :थाना क्षेत्र अंतर्गत तारबोगा पंचायत के मूडीपानी कुरूमडेगी गांव की है ।जहां पर 26 वर्षीय संगीता डुंगडुंग नामक महिला ने अपनी सास की डांट से नाराज होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।जानकारी देते हुए पति ने बताया कि बुधवार को खपरैल मकान को बारिश से बचने के लिए मरम्मत करने के लिए मजदूर लगाए गए थे ,और घर में सभी लोग व्यस्त थे ।वहीं बहू घर के  घर के बारी खेत में जाकर शाम तक नहीं आई, जब शाम में लौटी तब सासू के द्वारा उसे खरी खोटी सुनाया ,जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतिका के पति ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं, अचानक से पत्नी की आत्महत्या करने पर परिवार में बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ।पुलिस में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

Leave a Comment