देवबहार बोड़ाखडा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ठेठईटांगर:थाना क्षेत्र के देवबहार बोड़ाखड़ा में बुधवार देर रात गांव के 20 वर्षीय आलमोन सोरेंग नामक युवक ने अपने घर के पास इमली पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार के सुबह जब स्थानीय लोगों को नजर पड़ी तब इसकी सूचना परिवार वालों को दिया वहीं परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन पर जुट गई ।इधर जिला परिषद सदस्य कृष्णा बड़ाईक एक भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया। पूछताछ के क्रम में मृतक के पिताजी से बात करने पर बताया कि वह बुधवार को ठीक-ठाक घर पर था और सभी लोग साथ में खाना खाने के बाद सो गए इसी दौरान देर रात उठकर घर के बाहर इमली पेड़ में फांसी लगा ली ।इधर पिता ने आत्महत्या के कारणों बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। इधर पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस मामले में थाना में यूडी केस दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू की है।

Related posts

Leave a Comment