जलडेगा:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जलडेगा डॉ प्रवीण कुमार ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सारुबहार कांशीटोली, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओडगा, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटविंग, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोनोदा और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेहरा जाम टोली (71 कोलेबिरा) का जायजा लिया। इस क्रम में बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर मतदताओं के लिए व्यवस्था की गई सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का जायजा लिया। जबकि बीडीओ के निर्देश पर चुनाव से पूर्व बूथ नंबर 116 बेहरा जाम टोली जो की मर्जर विद्यालय भवन है जिसमे पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए ओडगा पंचायत भवन में बूथ लेवल अवॉर्नेस ग्रुप के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बीडीओ के साथ बीपीआरओ लक्ष्मी नारायण प्रसाद, ओड़गा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, ओड़गा मुखिया मुकुट समद, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक और ग्रामीण उपस्थित थे।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
