बानो :बानो पुलिस ने चालीस वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया। बानो थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि 15 मार्च को बादलुम नदी किनारे से 40 वर्षीय बेरना मड़की का शव को बरामद किया गया था इसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही थी, महिला की हत्या करने के आरोप में रामजोल हेरेंज टोली निवासी जयपाल मड़की,गिरजा टोली निवासी विल्सन मड़की और संतोष तोपनों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 मार्च को सोदे बाजार से बेरना मड़की घर बादलुम लौट रही थी इसी क्रम में तीनो आरपी महिला के पीछे लग गये तथा साड़ी से गला को दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा बादलुम नदी किनारे महिला के शव को छुपा दिया गया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए अंत परीक्षण हेतु भेज दिया था।
Related posts
-
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस... -
गर्भवती प्रेमिका को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार
रायडीह: रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदय विदारक... -
हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार; ढोल-नगाड़ों के साथ हुई मुनादी
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 29/2020 के अभियुक्त बादल टोप्पो पिता सेत टोप्पो...
