सिमडेगा:उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की अध्यक्षता में मोबाइल टावर कम्युनिकेशन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में लगा है। इसी के तहत मतदान केन्द्र पर संचार व्यवस्था पुख्ता तरीके से लागू हो इसकी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस, जिओ सर्विसेज सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए। निर्देश दिया गया के वैसे शैडो जोन जहां दूससंचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। उसे चिन्हित कर वहां नेटवर्क बहाल करने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 कोई स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करना है। सिमडेगा जिला के कई सारे बूथ क्षेत्र में अभी भी नेटवर्क की समस्या है। शैडो जोन वाले बूथों पर पहुंचे और नेटवर्क बहाल करने की पहल करें जिस की चुनाव के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, ई.डी.एम. चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
