ठेठईटांगर:ठेठईटंगर एवं बांसजोर प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार रात जंगली हाथी का आतंक देखने को मिली जहां बांसजोर प्रखंड अंतर्गत तरगा पंचायत के कूलामारा में एक जंगली हाथी ने दो घर को ध्वस्त किया।जिसके बाद रात 3 बजे लगभग केरेया पंचायत के चकोड़बेड़ा निवासी जवांती बागे एवं सैलानी बागे के घर पर जंगली ने घर को ध्वस्त कर ,घर में रखे धान, अनाज को चट कर और अन्य सामानों को बर्बाद करते हुए चलता बना ।फिर केरिया के मुंडराटोली निवासी कर्मी डांग के घर को दूसरा बार ध्वस्त करते हुए एक बोरी धान लेकर चलता बना। सूचना मिलते राजेश टोप्पो की अगुवाई में केरिया पंचायत उपमुखिया संजय समद और वार्ड पार्षद विक्सल लुगुन ने पीड़ित से मिलने पहुंच कर तत्काल सहायता हेतु चावल बांटे और वन विभाग को सूचना देते हुए जल्द आवेदन जमा करने को कहा वही दूरभाष से वन विभाग को कहा कि जल्द मुआवजा राशि दिलाएं ताकि पीड़ित अपना आशियाना की मरम्मत कर सके । जंगली हाथी के होने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग पटाखे फोड़ते हुए हरकत में आए।बाद में ग्रामीणों द्वारा एक जंगली हाथी को खदेड़ते हुए हाथियों का पसंदीदा जगह पावर ग्रिड जंगल पहुंचाया जंगली हाथी पतराटोली पेट्रोल पंप के बगल में डेरा डाले हुए हैं।
