बानो में युवक ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या जांच में जुठी पुलिस

बानो  : बानो थाना क्षेत्र के बानो  भिखराटोली के समीप  पूरी हटिया तपस्वनी  एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।घटना सोमवार सुबह लगभग 9:35 बजे की है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिखराटोली निवासी  मुकेश महतो   घर से कुछ दूरी पर पॉल संख्या 519/ 10- 11 के समीप  जाकर तपस्विनी एक्सप्रेस  ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया.। घटना की जानकारी होने। पर जी आर पी बानो के पुलिस घटनास्थल पर जाकर देखा व घटना की जानकारी बानो पुलिस को दी ।घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु सिमडेगा भेज दिया।  बताया जाता है कि मृतक के छोटे भाई का शादी था तथा रविवार को सभी बारात गये थे ।लेकिन मुकेश महतो बारात नहीं जाकर घर में ही रहा  सोमवार को लगभग 9 बजे बजे वह भिखरा टोली घर से निकला और रेल पटरी पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।इधर घटना की जानकारी होने पर पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया परिवार वाले का रो रोके।बुरा हाल है इधर पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे करणो का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर‌ रही है।

Related posts

Leave a Comment