जंगली हाथी के हमले से 45 वर्षीय महिला की हुई मौत ,वन विभाग ने दी तत्काल सहायता

ठेठईटांगर :प्रखंड अंतर्गत जामपानी कुसुमटोली गांव में बीती रात जंगली हाथी के हमले से गांव की अनिता किरण बिलुंग नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। वही बताया गया कि घर के अन्य सदस्य भाग कर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने पर प्राप्त होने पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, ठेठाईटांगर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव राजेश टोप्पो,मो कारू, मो असजद जगह पर पहुंचे एवं पीड़ित के गांव पहुंचे एवं सांत्वना दिया मौके पर इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पुलिस पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के साथ शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने ग्रामीणों से मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने उपायुक्त, डीएफओ आदि से दूरभाष पर सम्पर्क कर हाथी की समस्या को दूर करने की बात कही। विधायक नमन विक्सल ने कहा कि जंगल मे हाथियों के भोजन के लिए इंतजाम नही होने से हाथी गावों की ओर आकर्षित होते है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने और आवश्यता पड़े तो उन्हें भी सूचित करने को कहा ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। इस दौरान विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर जल्द पोस्टमार्टम भी किया गया।एवं तत्कालीन मुआवजा राशि 10000 रुपया उनके परिवार वालो को दिलवाया गया। साथ ही जो सरकार के तरफ़ से मुवावजा मिलता है उसे भी जल्द देने को कहा गया।मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख सह कांग्रेस नेता बिपिन पंकज मिंज,अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंख्यक जिला सचिव जमीर हसन के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।