बोलबा :बोलबा थाना क्षेत्र के किलेसेरा बगडेगा जंगल से एक लड़की का शव पुलिस ने किया शव बरामद । आरोपी ने बोलबा थाना में किया सरेंडर। घटना के संबध मि मिली जानकारी के अनुसार आज बोलबा पुलिस ने किलेसेरा बगडेगा गाँव से आरोपी के निशानदेही पर एक लड़की का शव मरामद किया है ।ग्रामीणों के अनुसार गत नवम्बर माह में किलेसेरा बगडेगा गांव के अर्पण सोरेंग एवं नीलिमा डांग का प्रेम प्रसंग के बाद शादी हो गया था ।गाँव वालों ग्राम सभा के माध्यम से लड़की को लड़का के हाथ सौंप दिया । इसके बाद दोनों साथ साथ रहने लगे बताया गया कि नीलिमा डांग पिता पिता मार्टिन डांग गाँव बरवाडीह थाना कोलेबिरा बताया गया । वही लड़का अर्पण सोरेंग पिता पत्रिक सोरेंग बलियाजोर बगड़ेगा का रहने वाला था ,जो अपनी बड़ी बहन के पास किलेसेरा गाँव मे काफी दिनों से रह रही थी लगभग दो सप्ताह पहले पति पत्नी में कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया । इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मार-पीट होने लगा इसके अर्पण सोरेंग ने अपनी पत्नी को घर के पास ही गला दबाकर एवं हाथ से मारा तो उसकी जान चली गई जब लड़की मर गई तो उसके शव को घर से लगभग एक किमी की दूरी पर ले जाकर जंगल के एक खेत मे शव को बालू से गाड़ दिया । इसके बाद ऊपर से पत्थर से ढक दिया । घटना के अर्पण सोरेंग जहाँ तहां घूम रहा था । तब उन्होंने घटना की सूचना अपने माता पिता को सच सच बता दिया ।अर्पण सोरेंग ने बताया कि गांव में गाँव वालों ने एक बैठक करके मेरे माता पिता को जान से मारने का योजना बना रहे थे । तब मैंने डर से बोलबा थाना आकर घटना की सूचना दे दिया । साथ ही अपनी गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया । पुलिस ने इस संबंध बोलबा थाना में मृतक की बड़ी बहन प्रतिमा डांग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है।
